About Us

Top Insurance Agent in Bahraich

भारत में, जब भी जीवन बीमा की बात आती है, तो पहली कंपनी जो दिमाग में आती है वह भारत के जीवन बीमा निगम के अलावा कोई नहीं है। यह सबसे विश्वसनीय ब्रांड है जो जीवन बीमा उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला में काम करता है। सभी उपलब्ध विकल्पों में से, सबसे अच्छा चुनना मुश्किल हो जाता है।

जीवन बीमा एक स्वस्थ और सुरक्षित जीवन के रूप में महत्वपूर्ण है। कोई भी जीवन बीमा होने के महत्व को ग़लत नहीं बता सकता है। यह आपके निधन की स्थिति में आपके परिवार या प्रियजनों को आवश्यक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। भारत में, कुछ लोग इसे एक और खर्च के रूप में सोच सकते हैं। सवाल यह है कि आपको अपने आप से यह पूछना चाहिए कि आपके परिवार और प्रियजन आपके निधन के मामले में क्या करेंगे, यदि आप अपने परिवार में एक ही कमाने वाले हैं तो वे अपने जीवन का प्रबंधन कैसे करेंगे। यदि आप भ्रमित हो रहे हैं तो उत्तर जीवन बीमा पॉलिसी है।

बीमा क्या है, यह कितने तरह का होता है?

लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) आपके साथ-साथ आपके परिवार के भी काम आता है. अगर कोई परिवार का एकमात्र कमाने वाला शख्स है तो उसके जाने के बाद लाइफ इंश्योरेंस उस पर निर्भर लोगों को कुछ हद तक वित्तीय तौर पर राहत दे सकता है. लाइफ इंश्योरेंस केवल एक तरह का नहीं होता है. कुछ पॉलिसी आपको कवर के साथ-साथ निवेश के जरिए रिटर्न पाने का भी विकल्प देती हैं. आप अपनी जरूरत के आधार पर लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के 7 टाइप में से चुनाव कर सकते हैं…

1. टर्म इंश्योरेंस प्लान :


यह प्लान एक निश्चित समय के लिए खरीदा जा सकता है, जैसे 10, 20 या 30 साल. इस प्लान के तहत आपको आपके द्वारा चुने गए एक टेनर यानी अवधि के लिए कवरेज मिलता है. ऐसी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं होता. ये सेविंग्स/प्रॉफिट कंपोनेंट के बिना लाइफ कवर उपलब्ध कराती हैं. लिहाजा ये अन्य पॉलिसी की तुलना में सस्ती होती हैं. टर्म इंश्योरेंस में पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर पॉलिसी के तहत एश्योर्ड सम यानी एक तय रकम बेनि​फीशियरी को दी जाती है.


2. एंडोमेंट पॉलिसी


इस तरह की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में बीमा और निवेश दोनों होते हैं. इस पॉलिसी में एक निश्चित अवधि के लिए रिस्क कवर होता है और उस अवधि के खत्म होने बोनस के साथ एश्योर्ड सम पॉलिसीधारक को वापस किया जाता है. पॉलिसीधारक की मौत होने या निर्धारित सालों के बाद एंडोमेंट पॉलिसी के तहत पॉलिसी अमाउंट की फेस वैल्यू का भुगतान किया जाता है. कुछ पॅलिसी गंभीर बीमारी के मामले में भी भुगतान करती हैं.

Health Insurance: जरूरत के हिसाब से चुनें अपना बेस्ट हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट, इन 6 बातों का हमेशा रखें ध्यान


3. मनीबैक इंश्योरेंस पॉलिसी


ये पॉलिसी एक तरह की एंडोमेंट पॉलिसी ही है. इस पॉलिसी में भी निवेश और बीमा का मेल है. अंतर इतना है कि इस लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में बोनस के साथ एश्योर्ड सम पॉलिसी टर्म के दौरान ही किस्तों में वापस किया जाता है. आखिरी किस्त पॉलिसी खत्म होने पर मिलती है. अगर पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो पूरा एश्योर्ड सम बेनिफीशियरी को मिलता है. हालांकि इस पॉलिसी का प्रीमियम सबसे ज्यादा होता है.


4. आजीवन लाइफ इंश्योरेंस


आजीवन लाइफ इंश्योरेंस यानी Whole Life Insurance Plan में आपको जीवनभर प्रोटेक्शन मिलता है. यानी पॉलिसी का कोई टर्म नहीं होता. पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर, नॉमिनी को बीमा का क्लेम मिलता है. अन्य लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में उम्र की एक मैक्सिमम लिमिट होती है, जो आमतौर पर 65—70 साल होती है. उसके बाद मौत होने पर नॉमिनी डेथ क्लेम नहीं ले सकता. लेकिन आजीवन लाइफ इंश्योरेंस के तहत पॉलिसीधारक की मौत 95 साल की उम्र में ही क्यों न हुई हो, नॉमिनी क्लेम कर सकता है. इस पॉलिसी का प्रीमियम काफी ज्यादा रहता है. इस पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक के पास इंश्योर्ड सम को आंशिक रूप से विदड्रॉ करने का विकल्प रहता है. इसके अलावा वह पॉलिसी के एवज में पैसा लोन के तौर पर भी ले सकता है.


5. यूलिप


इस प्लान में भी प्रोटेक्शन और निवेश दोनों रहते हैं. ट्रेडिशनल यानी एंडोमेंट इंश्योरेंस पॉलिसी और मनीबैक पॉलिसी में मिलने वाला रिटर्न एक हद तक पक्का होता है, वहीं यूलिप में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है. इसकी वजह है कि यूलिप में निवेश वाले हिस्से को बॉन्ड और शेयर में लगाया जाता है और म्यूचुअल फंड की तरह आपको यूनिट मिल जाती है. ऐसे में रिटर्न मार्केट के उतार-चढ़ाव पर बेस्ड होता है. हालांकि आप तय कर सकते हैं कि आपका कितना पैसा शेयर में लगे और कितना पैसा बॉन्ड में लगे.

एक छोटी-सी भूल से रिजेक्ट हो सकता है क्लेम, टर्म प्लान खरीदते वक्त ध्यान रखें 6 बातें


6. रिटायरमेंट प्लान


इस प्लान में लाइफ इंश्योरेंस कवर नहीं मिलता है. यह एक रिटायरमेंट सॉल्यूशन प्लान है. इसके तहत आप ​अपने रिस्क का आकलन कर एक रिटायरमेंट फंड बना सकते हैं. तय की गई एक अवधि के बाद आपको या आपके बाद बेनि​फीशियरी को पेंशन के तौर पर एक निश्चित रकम का भुगतान किया जाएगा. यह भुगतान मासिक, छमाही या सालाना आधार पर हो सकता है.


7. चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी


ये प्लान बच्चों की शिक्षा के खर्च और अन्य जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किए गए हैं. चाइल्ड प्लान में पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद एकमुश्त रकम का भुगतान किया जाता है लेकिन पॉलिसी खत्म नहीं होती है. भविष्य के सारे प्रीमियम माफ कर दिए जाते हैं और इंश्योरेंस कंपनी पॉलिसीधारक की ओर से निवेश जारी रखती है. बच्चे को एक निश्चित अवधि तक पैसा मिलता है.


Amenities

24/7 availability
Good for children
Bike parking available
Parking available
Debit & Credit cards accepted
Free consultation

Reviews

2 Reviews

Niranjan mishra

03 July 2020

03 July

2020

asutosh dwivedi

03 July 2020

03 July

2020

Send a Message

An email will be sent to the owner

Areas Covered

Bahraich and Surrounding Areas

Opening Hours

Sunday
All day
Monday
All day
Tuesday
All day
Wednesday
All day
Thursday
All day
Friday
All day
Saturday
All day